RRR wins Golden Globe Awards 2023 for Naatu Naatu: पिछले 24 घंटे भारतीय सिनेमा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छे रहे। मंगलवार को भारतीय फिल्में द कश्मीर फाइल्स, कांतारा और गंगूबाई काठियावाड़ी को दुनिया में सिनेमा जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया। भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज अभी इस कामयाबी का जश्न मना ही रही थी कि साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म आरआरआर ने बड़ा कारनामा कर दिया। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने भी विश्व पटल पर अपना डंका बजाया। फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है। गोल्डन ग्लोब को ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है।
गौरतलब है कि बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस एक्शन हिस्टोरिकल फिल्म की रिलीज को 1 साल होने आ रहा है, लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में तेलुगु फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब इसे ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन गानों को पछाड़ राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने ने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशी फैंस को भी डांस करने के लिए मजबूर कर दिया। ‘नाटू-नाटू’ को मिले इंटरनेशनल सम्मान के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री से भी बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बता दें फिल्म ‘आरआरआर’ भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल में नजर आए हैं।
क्या है नाटू-नाटू का अर्थ (Naatu Naatu Meaning) ?
नाटू-नाटू गाना मूल रूप से तेलुगू में तैयार हुआ था, जिसका हिंदी में अर्थ ‘नाचो नाचो’ होता है। इसके साथ ही कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ और मलयालम में ‘करिन्थोल’ तमिल में ‘नट्टू कूथु’ होता है। ‘नाटू-नाटू’ के सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरव हैं। चंद्रबोस द्वारा लिखे गए मूल रूप से तेलुगू गाने ‘नाटू-नाटू’ को एमएम कीरवणी द्वारा कंपोज किया गया है। धमाकेदार म्यूजिक से सजे गाने में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की कांतारा, आर माधवन की रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट, विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी भी अब ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई हैं। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस ने 301 फिल्मों की रिमाइंडर लिस्ट जारी की है। इनमें 9 भारतीय फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। ये फिल्में शॉर्ट लिस्ट नहीं हैं। बस नॉमिनेशन के लिए एलिजिबल पाई गई हैं।