आइए आज राजनीति की बात पर कुछ ब्रेक देकर बॉलीवुड की भी चर्चा कर ली जाए। अगर बॉलीवुड की चर्चा हम करने जा रहे हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि आज कौन सी फिल्म की बात होगी। सही सोच रहे हैं। इसी महीने 11 मार्च को पूरे देश भर में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचाए हुए है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर चाहे फेसबुक हो व्हाट्सएप पर इस फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों में खूब सराही जा रही है।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को सिनेमाघरों से देखकर जो दर्शक बाहर निकल रहे हैं वह अन्य लोगों को भी इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सुर्खियों में छा गई है। लेकिन हम बात करेंगे इस फिल्म की तो इसका नाता देवभूमि से भी है। राजधानी देहरादून और मसूरी के सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज होते ही सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। सिनेमाघरों के बाहर फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। इसकी वजह है इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मसूरी और देहरादून में की गई है।
बता दें कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में दमदार भूमिका में हैं। पिछले साल दिसंबर 2020 में मसूरी के लंढौर बाजार, लाल टिब्बा, माल रोड, हाथीपांव, भट्टा गांव, किताब घर चौक सहित कई स्कूलों में इसकी शूटिंग हुई थी। कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल था, इसलिए मसूरी में कश्मीर की वादियां फिल्माईं गईं। एक दृश्य में मसूरी के गांधी चौक को कश्मीर का लाल चौक दिखाया गया। फिल्म में देवभूमि के कई स्थानीय कलाकार भी अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि मसूरी में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत खराब भी हो गई थी। डॉक्टर ने उनकी जांच कर दवा दी थी। अभिनेता अनुपम खेर मसूरी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय लेखक रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की थी। यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीर पंडितों के पलायन पर बनी है। देवभूमि के दर्शक इस फिल्म में घाटी में घटित हुई सच्ची घटनाओं के साथ मसूरी और देहरादून की लोकेशन को देखकर भी उत्साहित हैं। इस अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी फिल्म में लीड रोल में हैं।
शंभू नाथ गौतम