श्रीनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर का विशेष शिविर स्वंयसेवियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमारी मनराल, प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार, प्रवक्ता दीना कुकसाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विशेष शिविर के उद्‌देश्यों पर प्रकाश डाला, प्रधानाचार्या पंवार ने स्वंयसेवियों को विशेष शिविर हेतु शुभकामनाएं दीं एवं शिविर में मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि डॉ. मनराल ने स्वंयसेवियों को निःस्वार्थ सेवा हेतु प्रेरित किया।दीना कुकसाल ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी। स्वंयसेवियों ने रंगारंग लोकनृत्यों एवं मांगल गीतों की प्रस्तुतियां दीं, कु. नेहा ने N.S.S. के लक्ष्‌यों पर अपनी बात रखी। कु. प्रिया, साक्षी, तनु, दिव्या, आयुषी, आरती ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। लक्ष्य गीत की प्रस्तुति के साथ स्वंयसेती उत्साह के साथ शिविर के कार्यों में जुट गये।