Siddhapeeth Maa Bhuvaneshwari

पौड़ी: विकासखंड कोट माता सीता की धरती पर स्थापित सिद्धपीठ मां भुवनेश्वरी मंदिर में आज नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान एवं महिला मंगल दलों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया। मुख्य पुजारी को गर्भगृह में प्रवेश करवाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तो वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी मंदिर परिसर में प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत तथा विधायक राजकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा देवी की भी मौजूदगी रही। उपस्थित अतिथियों द्वारा समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, समिति के अध्यक्ष नवीन जुयाल, संरक्षक वीरेंद्र जुयाल तथा सचिव संजय द्वारा आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य नवीन मंमगाई द्वारा किया गया। नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी मंदिर में उमड़ी रही। मंदिर प्रांगण में एक साथ श्रीदेवी भगवत गीता, महाशिवपुराण, श्रीमंद भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमे व्यासपीठ से आचार्य विकास पंत, आचार्य पंकज ममगाई, आचार्य विनोद बारी-बारी से कथा का वाचन करेगे। तीनों आचार्य इसी मां भुवनेश्वरी सांस्कृतिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की हैं।

जगमोहन डांगी की  रिपोर्ट