नयार घाटी के बिलखेत क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर शुक्रवार को एसडीएम सदर पौड़ी ने औचक निरीक्षण कर छापेमारी के दौरान अवैध रेता जफ्त किया।
एसडीएम श्याम सिंह राणा ने बताया कि नयारघाटी क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इस क्षेत्र में अवैध खनन कर रेता बाहर भेजा जा रहा था। जिसके बाद एसडीएम सदर पौडी ने आज विशेष छापेमारी अभियान चलाया, इस दौरान बिलखेत के पास मौके से करीब 20 घन मीटर अवैध रेता बरामद किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने रेता को जब्त करने के साथ क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई। राजस्व उपनिरिक्षक को हिदायत देकर क्षेत्र में अवैध खनन पर कड़ी नझर रखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के राजस्व उपनिरिक्षक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट