ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर-बदरीनाथ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जल्द शुरू होने वाली है। जिसके बाद लोकल के साथ चारधाम यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी। सड़क चौड़ीकरण के चलते तोताघाटी में पहाड़ कटान कार्य के चलते यह मार्ग विगत मार्च माह से अवरुद्ध चल रहा था। जिसके चलते छोटे वाहन नरेन्द्रनगर-खाडी-देवप्रयाग एवं वाहन चंबा-टिहरी होकर श्रीनगर आ-जा रहे है। जिससे यात्रियों की दूरी के साथ समय भी बढ़ रहा है। यात्रियों को करीब 48 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। अब इस मार्ग पर तोता घाटी में चल रहा चट्टान कटान कार्य पूरा कर लिया गया है।