uttarkashi-car-accident

उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद से एक बार फिर बुरी खबर आ रही है। सूचना के अनुसार नौगांव पुरोला मार्ग पर गोलना पहाड़ी के पास एक अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल बताया का रहा है।

सूचना के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ, जब पुरोला से देहरादून जा रही एक आल्टो कार ( UK 07AC 1436) नौगांव से करीब 5 किलोमीटर पहले गोलना के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया।  दुर्घटनाग्रस्त चार में सवार रीना (50 वर्ष) पत्नी देवेंद्र कुमार निवासी पुरोला तथा नितिन (27 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह निवासी खडकिया पुरोला की मौके पर ही मौत हुई। जबकि तीसरा सवार चिराग (26 वर्ष) पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी पुरोला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने नजदीकी नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

बतादें की अभी एक दिन पहले ही रविवार को उत्तरकाशी में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया था। इस हादसे में करीब 14 लोगों की जान चली गई थी और इतने ही लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें:-

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत