pistol shooting competition held in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में आयोजित 18वीं राज्य पुलिस राइफल/रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2022 का समापन हो गया है।  श्रीनगर स्थित एसएसबी केदार फाइरिंग रेंज में चली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न जनपदों/वाहिनियों से कुल 17 टीमों के 155 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शूटिंग प्रतियोगिता में 418 अंक के साथ एटीएस की टीम ने ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को अपने नाम की।  एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी सुष्टिराज गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने कहा शस्त्र में दक्षता प्राप्त करने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है।  उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।  तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 10 गज की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस के निरीक्षक नीरज कुमार ने प्रथम, 200 गज में एटीएस नारायण ने प्रथम, 300 गज में आईआरबी के जितेंद्र, 300 गज स्नैप राइफल शूटिंग में एटीएस के सचिन चौहान, पिस्टल, रिवाल्वर के 15 गज की शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस के राजीव कुमार, 25 गज में जीआरपी विपेंद्र सिंह, 30 गज में एटीएस नारायण जोशी, 50 गज में एसटीएस राजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस की टीम ने ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 418 अंक, आईआरबी-द्वितीय ने 381 अंक और ऑवर ऑल रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगित में 354 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  इस मौके पर कार्यक्रम सचिव एंव एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने सभी पुलिस कर्मियों को उच्चकोटी के अनुशासन और खेल मेंं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सराहना की।

विजेता प्रतिभागियों का विवरण

(राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-2022)

(1)-100 गज

  1. प्रथम- निरीक्षक नीरज कुमार (ATS)-52 अंक
  2. द्वितीय- आरक्षी 4557 विनय कुमार (IRB II)- 43 अंक
  3. तृतीय- आरक्षी 645 नारायण गिरी (31 PAC)- 42 अंक

(2)-200 गज

  1. प्रथम- हे0का0 नारायण जोशी (ATS)- 90 अंक
  2. द्वितीय- आरक्षी विक्रम रावत (ATS)- 88 अंक
  3. तृतीय- आरक्षी आर0 दीपक जोशी (31 PAC)-84 अंक

(3)-300 गज

  1. प्रथम- आरक्षी जितेन्द्र (IRB II)- 90 अंक
  2. द्वितीय- आरक्षी राजीव कुमार (ATS)- 86 अंक
  3. तृतीय- हे0का0 योगेश सिंह (ATS)-82 अंक
  4. (4)-300 गज स्नैप राइफल शूटिंग प्रतियोगिता
  5. प्रथम- हे0का0 सचिन चौहान (ATS)-09 अंक
  6. द्वितीय- मुख्य आरक्षी 4090 राजेन्द्र सिंह (IRB II) -06 अंक
  7. तृतीय- हे0का0 दिनेश जोशी (31 PAC)- 06 अंक

विजेता प्रतिभागियों का विवरण

(पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता-2022)

(1)-15 गज

  1. प्रथम- आरक्षी राजीव कुमार (ATS)- 56 अंक
  2. द्वितीय- आरक्षी 3558 नरेन्द्र रावत (IRB-I)-52 अंक
  3. तृतीय- हे0का0 नारायण जोशी (ATS)-51 अंक

(2)-25 गज

  1. प्रथम- प्रतिसार निरीक्षक विपेन्द्र सिंह (GRP) -40 अंक
  2. द्वितीय- आरक्षी राजीव कुमार (ATS)- 33 अंक
  3. तृतीय- हे0का0 नारायण जोशी (ATS)- 33 अंक

(3)- 30 गज

  1. प्रथम- हे0का0 नारायण जोशी (ATS)-39 अंक
  2. द्वितीय-CC गोपाल सिंह बिष्ट (31 PAC)- 37 अंक
  3. तृतीय- ASI अर्जुन सिंह (46 PAC)-26 अंक

(4)-50 गज

  1. प्रथम- आरक्षी राजीव कुमार (ATS)- 42 अंक
  2. द्वितीय- CC गोपाल सिंह बिष्ट (31 PAC)- 40 अंक
  3. तृतीय- हे0का0 नारायण जोशी (ATS)- 35 अंक
  4. ओवर ऑल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता- प्रथम- ATS- 418 अंक
  5. ओवर ऑल राइफल फल शूटिंग प्रतियोगिता- द्वितीय- IRB II- 381 अंक
  6. ओवर ऑल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता- प्रथम- ATS- 430 अंक
  7. ओवर ऑल रिवाल्वर/ पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता- द्वितीय- 31 (PAC)- 354 अंक

बेस्ट फायरर- हे0का0 नारायण जोशी (ATS)- 158 अंक

निर्णायक मण्डल टीम

  1. पुलिस उपाधीक्षक टिहरी सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी
  2. प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल
  3. दलनायक 31 पीएसी शुक्रुलाल कन्याल
  4. दलनायक 31 पीएसी गोपाल सिंह बिष्ट
  5. आरक्षी 112 ना0पु0 बद्री प्रसाद, पौड़ी गढ़वाल
  6. आरक्षी 81 स0पु0 हृदय भूषण, पौड़ी गढ़वाल
  7. आरक्षी आंनद प्रकाश-पौड़ी गढ़वाल