BDC meeting of Kaljikhal block

आज क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की द्वितीय त्रैमासिक बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार कल्जीखाल में आयोजित की गई। सदन में चर्चा से पहले ग्राम पंचायत थनुल के दिवंगत प्रधान कै स्व. नरेन्द्र सिंह नेगी जी का असमय निधन होने पर सदन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सदन में 02 मिनट का मौन रखकर दिव्यात्मा को श्रद्धांजलि दी।

बैठक शुरु होने पर प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा की हमारी सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। लेकिन उन योजनाओं का सही प्रकार से प्रचार – प्रसार न हाने का कारण आम जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में न बैठकर गांवों का भ्रमण कर जनहित की योजनाओं की जनता को जानकारी दें। तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करें।

उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने कर्मचारियों से उनका 15 दिन का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। ताकि आम जनता को इसका पता चल सके तथा फील्ड अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यालय में बैठने की तिथि सुनिश्चित कर जन प्रतिनिधियों को भी अवगत करायें।

प्रमुख ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समय से निस्तारण कर खण्ड विकास अधिकारी को अवगत करायें। विकास खण्ड़ के अन्तर्गत हुयी आपदा के कारण छतिग्रस्त हुयी सड़कों, पेयजल लाइन, विद्युत लाइन, रास्तों, आदि का कार्य करने के लिये अधिकारियों को निर्देश करे।

बैठक में  खण्ड़विकास अधिकारी जगमोहन सिंह विष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल आदि मौजूद थे। रिपोर्ट जगमोहन डांगी