समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरसी कीर्तिखाल में ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रा.इ.का, कीर्तिखाल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, ब्लाक द्वारीखाल समन्वयक मानवी कोटनाला ने संयुक्त रूप से किया।

विज्ञान क्विज में ब्लाक द्वारीखाल के 68 बच्चों एवं 20 अध्यापक- अध्यापिका ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को दो वर्गो माध्यमिक (कक्षा-9 व 10) तथा उच्च माध्यमिक (कक्षा-11 व 12) में प्रश्नोत्तरी, रैपिड फायर व बर्जर राउंड में किया गया। स्क्रीनिंग के पश्चात माध्यमिक वर्ग में रा.इ.का. कैण्डुलठागंर (प्रथम), अ.उ.रा.इ.का. चैलूसैंण (द्वितीय), रा.उ. मा.वि. कठूडबडा (तृतीय) तथा उच्च माध्यमिक वर्ग में अ.उ.रा.इ.का. देवीखेत (प्रथम), रा.इ.का.पालीलंगूर (द्वितीय) व आ.रा.इ.का.सतपुली (तृतीय) ने स्थान प्राप्त किया।

मार्गदर्शक शिक्षक राहुल सैनी, पूजा नैनवाल, हरिओम प्रकाश, अखिलेश रावत, राकेश नेगी, जगमोहन  सिंह नेगी के विद्यालय के बच्चे क्विज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक विज्ञान समन्वयक (द्वारीखाल) महेन्द्र सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम को सफल  बनाने में रविन्द्र रावत, ज्ञानेन्द्र रावत, अर्जुन सिंह, सुमनलता, विनय रावत, मधु जोशी, टीएस भारती, सुषमा उनियाल, दिव्या नेगी, सुषमा नैनवाल आदि ने विशेष योगदान  दिया।