Career and Guidance and Adolescence program organized in GIC Khandah

श्रीनगर गढ़वाल: कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज खण्डाह में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के लिए करियर एण्ड गाइडेंस एवं एडोलसेन्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से डॉ. ऋतु अधिकारी, डॉ. प्रणिता खुल्चे, डॉ. अनुश्वेता, नर्सिंग आफिसर शीतल व कीर्ति ने छात्र छात्राओं के किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन तथा करियर काऊन्सलिंग के बारे में विस्तार से समझाया। इसके अलावा भविष्य में बेहतर कैरियर के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे बताया। 10-19 वर्ष की आयु वर्ग के किशोरों में social media का प्रभाव एवं अपने करियर के दोहे डटे रहना जरूरी होता है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पोषण, यौन प्रजनन स्वास्थ्य, पदार्थों का दुरुपयोग, गैर-संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, चोट और हिंसा पर ध्यान केंद्रित करता है। पीरियड्स या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता रखने और भ्रांतियां मिटाने के बारे मे बताया। पीरियड के दौरान महिलाओं को स्वच्छता पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है वरना ये कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों की वजह बन सकता है।

कार्यक्रम में विक्रम सिंह नेगी  जी० एल० नथवान कुंजविहारी सकलानी भगवती प्रसाद गौड जसपाल सिंह बिष्ट भाष्करानन्द गौड दलवीर सिंह शाह  हेमचन्द्र मंमगाई महेश गिरि, श्रीमती लक्ष्मी सेन कुसुमलता थपलियाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी व संचालन राजवीर विष्ट ने किया।

प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डाक्टर लोकेश सलुजा, डाक्टर ऋतु अधिकारी के साथ उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञ डाक्टर व प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर व पीआरओ अरूण बडोनी का आभार व्यक्त किया. आयोजन में सहयोग राकेश रुडोला, हंसाधर नौटियाल, पवन ग्वाडी, कपिल मुयाल, नरेन्द्र सिंह रावत, वलवन्त सिंह रावत आदि उपस्थित थे।