श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुनिया को “सत्य अहिंसा” का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की जयंती धूमधाम से मनाई।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के नगर अध्यक्ष संजय फौजी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि द्वारिका पंवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी वाई एस पंवार, हर्ष लाल कुंवर तथा कविता वर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र सिंह नेगी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री विनोद मैठाणी, बीपी हटवाल, दिगम्बर सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, भगत डागर, सुनील गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, सुधांशू नौडियाल, रजनी देवी, कुसुम रावत, यशोदा कावड़ा, मुन्नी कंडारी, पुष्पा रावत, सोनाली रावत, शबनम, बबीता, साइमा, परवेज अहमद, ललित तनेजा, सोवित जोशी आदि उपस्थित रहे।