पौड़ी: यदि किसी जरूरतमंद की सहायता की जाए तो उससे बड़ा कोई परोपकार नहीं है। कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पंचाली, मैडा़ मनियारस्यूं में कल्जीखाल प्रमुख ने निर्धन कन्या के विवाह में सहायता की है। प्रमुख बीना राणा ने खाद्यान्न व अन्य जरूरतमंद सामग्री निर्धन परिवार का सहयोग किया।
प्रधान ग्राम पंचायत पंचाली संतोषी देवी ने बताया कि, सुदामा सिंह का बड़े बालक का बीमारी के चलते निधन हो चुका है और दूसरा बालक विकलांग है, सुदामा सिंह अपनी दैनिक मजदूरी करते हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अंजलि की शादी महेश पुत्र प्रेम लाल ग्राम तकलना पो नैथाणा पट्टी मनियारस्यूं में ही हुई है।
प्रधान व कन्या के पिता ने इस सराहनीय कार्य व सहयोग के लिए प्रमुख राणा का आभार व्यक्त किया। कहा कि ऐसे ही समाजसेवी नेता हर क्षेत्र में हो तो किसी गरीब को किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी, प्रमुख राणा पहले से ही जररूत मंद के सहयोग में हमेशा ही प्रत्यनशील व संघर्षशील रहे हैं।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, संतोष रावत, जसवीर रावत आदि लोगों ने भी सहयोग किया।