कल्जीखाल: पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड कल्जीखाल में आदर्श ग्राम पंचायत धारी के प्रधान मदन सिंह रावत क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। उन्होंने अपनी ग्राम सभा वह कर दिखाया हैं जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। दरसल धारी के ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत ने अपने गांव की बंजर पढ़ी केशर हिन्द भूमि पर पंचायत निधि से बच्चों के लिए एक बेहतरीन आधुनिक झूला पार्क बनाया है। इस पार्क में जिम जैसी सुविधा भी उपलब्ध है।
इस पार्क का बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग लुप्त उठा रहे है। यही नहीं छुट्टी के दिन अगल-बगल के गांव के लोग भी अपने पाल्यो को झूला पार्क धारी में घुमाने लेकर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मदन सिंह रावत ने प्रधान निर्वाचित होने पर हमारे संवाददाता को अपने एक साक्षात्कार में कहा था की प्रधान तो मैं पहले भी दो बार रहा हूँ, लेकिन बजट और अनुभव की कमी के चलते जो काम मैं पहले दो कार्यकाल में नही कर पाया इस बार कुछ हटकर करना चाहता हूँ।
चुनाव के बाद उन्होंने अपने कथन को सच साबित करते हुए पंचायत निधि से अपने गांव के नजदीक बंजर पड़ी भूमि पर एक बेहतरीन पार्क बनवाया। इस इस आधुनिक पार्क का धारी गांव के ही नही बल्कि आसपास के गांव के बच्चे भी लुप्त उठा रहे हैं। प्रधान मदन रावत के इस कार्य की तारीफ जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदांडे एवं ब्लॉक प्रमुख बीना राणा भी कर चुकी हैं। देवभूमिसंवाद.कॉम भी इस प्रकार के जिनहित के विकास कार्यो की सराहना करता हैं।
ग्राउंड जीरो से जगमोहन डांगी की विशेष रिपोर्ट