Drug eradication nodal officer Chamola

शिक्षा विभाग गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने शिक्षा निदेशक डॉ एसबी जोशी से शिष्टाचार भेंट की। जिसमें नोडल अधिकारी चमोला ने नशा उन्मूलन के क्षेत्र में किए कार्यों का भी अवलोकन कराया। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डाक्टर जोशी ने कहा कि चमोला अपने अध्यापन कार्य के साथ साथ अतिरिक्त समय में नशा उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर और अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं हैं।

आज भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरक प्रसंगो के साथ साथ उन्हें अच्छा वातावरण देना बहुत जरूरी है। बच्चे सुनने से ज्यादा देखने पर ज्यादा विश्वास करते हैं। हमें उनके सम्मुख अपने आदर्श प्रस्तुत करने चाहिए। आज नशे के कारण सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। नशा मुक्त शहर,,, नशा मुक्त गांव,, की मुहिम को साकार करने के लिए समय-समय पर कार्य शालाओं का होना बहुत जरुरी है। हमें विश्वास है कि हमारे नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला युवाओं का बेहतर तरीके से मार्ग दर्शन कर रहे हैं।