श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इन्टर कॉलेज खन्डाह में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक विद्यालय प्रबन्धन समिति तथा विद्यालय प्रबन्धन विकास समिति का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमराडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खन्डाह, जामणाखाल आदि बिद्यालयों के प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय इन्टर कालेज खन्डाह में कार्यरत प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी नोडल अधिकारी के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें चमराडा संकुल प्रभारी संजय नौडीयाल तथा राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी मे हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला की भूमिका सन्दर्भ दाता के रूप मे रही।
प्रशिक्षण में 36 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता, समग्र शिक्षा अभियान, बाल बाटिका, निपुण भारत, शिक्षा का अधिकार, मिशन कोशिश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर विशुद्ध रुप से चर्चा परिचर्चा की गई। समापन सत्र में नोडल अधिकारी राजेन्द्र किमोठी ने कहा -समय समय पर इस तरह के प्रशिक्षण जरुरी हैं, इनसे बिद्यालय सेसम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी मिलती है। संकुल चमराडा प्रभारी संजय नौडियाल ने कहा कि परस्पर सहभागिता से ही विद्यालय का समुचित विकास किया जा सकता है।
सन्दर्भ दाता अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण विशिष्ट और प्रभाव कारी प्रशिक्षण है।इस प्रशिक्षण से भावी पीढी का समुचित विकास किया जा सकता है। इस मौके पर विनीता मेहरा, संध्या कोठियाल, सुकन्या थपलियाल, सीमा नेगी आदि शिक्षिका ओं ने भी अपने बिचार रखे।