श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन (PTA) की आम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें पुष्पा देवी को अध्यक्ष चुना गया। राहुल लिंगवाल को सचिव, डा शिवराज सिंह रावत को उपाध्यक्ष, मदन गायत्री को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा जयलाल सिंघवान, दलीप रावत, लक्ष्मी देवी, दीवान सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।
बैठक में भौतिक संसाधन जुटाने कम्प्यूटर लैब, बालिका शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में प्रधानाचार्य एसएस रावत ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जहां पिछले वर्ष छात्र संख्या 52 हो गई थी, इस सत्र में यह बढकर 80 हो गई है। और जुलाई में इसे बढाकर 100 करने का संकल्प है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा फल भी हाईस्कूल में 100%और इंटर में 80% रहा है। बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी, के एल कुंजवाल, राहुल लिंगवाल, दलीप सिंह रावत, मनवीर सिंह पंवार, जयलाल सिंघवान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।