पौड़ी : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार पोरी ने आज जनसम्पर्क अभियान के तहत जनपद पौड़ी के कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत कांसखेत-घण्डियाल, बनेख, बुटली, थनुल, चौंडली आदि गांवो में जाकर में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। भाजपा को 2022 में एक बार फिर उत्तराखण्ड प्रचंड बहुमत मिलेगा और पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसकी जीत निश्चित है। क्योंकि पीएम मोदी ने देशहित में काफी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में मेरी भी दावेदारी है। मूझे उम्मीद है कि इस बार पार्टी मुझे जरूर जनता की सेवा करने के लिए अवसर देगी।

अपने भ्रमण के दौरान राजकुमार पोरी मनियरस्यूं पट्टी स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना के बाद मन्दिर के महंत गंगा भारती महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राजकुमार पोरी ने मंदिर प्रांगण में चौपाल लगाकर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया।

साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपना वोट डालने के लिए इस दौरान ग्रामीणों को प्रेरित भी किया। अवसर पर ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व बीडीसी सदस्य एवं विधानसभा प्रत्याक्षी सज्जन सिंह नेगी, मनमोहन सिंह रावत, गौतम रावत, आशीष गुसाई मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी