रिखणीखाल: उपस्वास्थ्य केंद्र कलवाड़ी में फार्मेसिस्ट विमल भट्ट द्वारा रविवार को अपने पिता स्वर्गीय दिनेश चन्द्र भट्ट की स्मृति में एक निशुल्क शुगर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुगर जांच के दौरान फार्मेसिस्ट विमल भट्ट ने शिविर में पहुंचे क्षेत्रवासियों को मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि खानपान पर नियंत्रण रखने से मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। साथ ही समय समय पर शुगर की जाँच भी आवश्यक हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कलवाड़ी, श्रीमती शारदा देवी, सामजिक कार्यकर्त्ता विजयपाल सिंह नेगी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।