श्रीनगर : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलेथा में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षिका बीना मेहरा की सेवानिवृत्ति पर श्रीनगर वासियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। श्रीनगर में आयोजित समारोह में बीना मेहरा एवं उनकी माताजी को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर वासियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीना मेहरा को उपहार भेंट किए। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बीना मेहरा एक आदर्श शिक्षिका के साथ ही एक कुशल प्रशासक की रही। उनका प्रभारी प्रधानाचार्या के रूप में कार्यकाल शानदार रहा।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलबर रावत ने उनको बधाई देते हुए एक कर्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहार कुशल शिक्षिका बताया। शिक्षक जसपाल गुसाई ने कहा कि बीना मेहरा पढ़ाई के साथ ही पाठ्य सहगामी क्रियाओं में छात्राओं का सहयोग करती रही हैं। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने उनको एक विदुषी शिक्षिका बताते हुए कहा कि वे सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। एडवोकेट महेंद्र पाल सुमन ने उनको एक आदर्श एवं मृदुभाषी शिक्षिका बताया।
भाजपा के युवा नेता लखपत भंडारी ने कहा कि मेहरा परिवार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है और बीना मेहरा का उनमें अग्रणी में योगदान है। मलेथा की शिक्षिका नीलम तिवारी ने कहा कि बीना मेहरा वरिष्ट शिक्षिका होते हुए भी सबके साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करती थी।
इस मौके पर शिक्षिका बीना मेहरा ने सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, साथ ही पूर्ण सहयोग देने हेतु विद्यालय परिवार को धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके पति प्रसिद्ध समाजसेवी उमेद सिंह मेहरा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्ण सिंह मेहरा, शार्दुल मेहरा, प्रवीन रावत, रमेश चंद्र लखेरा, राजेंद्र रावत, सुरेंद्र कृषाली, शकुंतला रावत, शिक्षक राजेश सेमवाल, अजय रौतेला, चंद्र मोहन रावत, शिक्षिका श्वेता बिष्ट रौतेला, कमली बिष्ट, सुमन उनियाल, बबीता चौहान, प्रियंका नेगी, पुष्प लता, राजकीय इंटर कॉलेज धारी ढुंडसिर के प्रधानाचार्य मेहरबान पवार, सतीश बलूनी, अर्जुन गुसाईं, अर्जुन बिस्ट, कैप्टन दिनेश पटवाल, टीवी 18 के गजपाल रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र बंगवाल ने किया।