himalaya-ratn-samman

देहरादून: शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार को मानवाधिकार संरक्षण समिति तथा सजग इंडिया द्वारा यू.आई.एच.एम.टी. कालेज देहरादून में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समरोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तराखण्ड के लोगों को हिमालय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस आर एस मीणा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. यूएस रावत, शिक्षाविद डा सुनिल राणा, आध्यात्म गुरु आचार्य विपिन जोशी, स्टार प्लस फेम संकल्प खेतवाल, समाजसेवी रघुवीर बिष्ट, कुर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका मीना राणा, लोक गायक मास्टर करन रावत आदि को हिमालय रत्न सम्मान के तौर पर प्रसस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर यू.आई.एच.एम.टी. कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने माँ भगवती की जागर तथा मीणा राणा के मधुर गीतों ने समां बाँध दिया। इसके बाद उत्तराखण्ड की युवा सनसनी, दिल है हिंदुस्तानी फेम संकल्प खेतवाल ने अपनी दिलकश आवाज में गढ़वाली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मास्टर करन रावत ने भी कुमांउनी गीतों की शानदार प्रस्तुति पेश की।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक संजय जोशी, रजिस्ट्रार गुरुदेव सिंह, सपना जोशी, नीलम बमोला, पूजा बिष्ट, इंदु उनियाल, सारिका, अनिल टम्टा, संतोष जोशी, मनीष खाती, शेखर शर्मा, गौतम रतूड़ी, कोमल, सुभाष बिजल्वाण, गणेश नैथानी, मोहित असवाल, प्रेरणा, नीधी साहित अनेक लोग उपस्थित रहे।