विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दिए जाने पर हरकत में आ गया था प्रशासन

 पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कारगिल शहीद धर्म सिंह के गाँव टंगरोली में कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या लगातार बरकरार है। गर्मी के मौसम यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। हालाँकि ज्वाल्पा पम्पिंग योजना के तहत यहाँ भी पाइपलाइन बिछी हुई है। टैंक बना हुआ है, पानी के स्टैंड लगे हुए हैं। परन्तु नल सूखे पड़े रहते हैं। इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल से इस गाँव की पेयजल समस्या को कई बार शासन/प्रशासन तक पहुँचा चुके हैं। पर टंगरोली गांव में पेयजल की समस्या का समाधान आज तक समाधान नहीं हो पाया है।

अब एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने जिलाधिकारी को पत्र लिख टंगरोली गांव में पेयजल की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि पेयजल की समस्या से जूझ रहे टंगरोली गांव के लोगों ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव-2022 का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। ग्रामीणों के इस निर्णय से जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग के अधिकारी हरकत में आ गए थे। गांव में पहुंचे अधिकारियों ने पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार कर निर्णय वापस ले लिया था। परन्तु चुनाव संपन्न हुए एक महीन होने को है और अब तक इस समस्या का हल निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके बाद अब जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने जिलाधिकारी को पत्र लिख मांग की है कि कारगिल शहीद धर्म सिंह के गांव में पेयजल का समस्या का अतिशीघ्र समाधान किया जाए।

जगमोहन डांगी