श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाली भाषा-साहित्य को समर्पित “आखर” समिति द्वारा दिवंगत महान विभूति एवं मूर्धन्य लोक साहित्यकार डॉ. गोविन्द चातक की जयन्ती पर आगामी 19 दिसम्बर 2018 को श्रीनगर गढ़वाल के नगरपालिका सभागार में स्मृति व्याख्यान सहित भव्य आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गढ़वाली साहित्य संस्था “आखर” समिति, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा विगत वर्ष (19 दिसम्बर 2017 ) गढ़वाली भाषा व लोकसाहित्य के यशस्वी साहित्यकार स्व. गोविन्द चातक की स्मृति में उनकी जयन्ती पर एक सफल विचार गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन शुरू किया गया था। गढ़वाली लोक साहित्य व भाषा के क्षेत्र में स्व. डॉ. गोविन्द चातक के भगीरथ योगदान से प्रेरणा लेकर इस वर्ष गोविन्द चातक जयन्ती के मौके पर “आखर” समिति, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा डॉ. गोविन्द चातक स्मृति व्याख्यान के आयोजन के साथ-साथ चातक परिवार के सहयोग से इस वर्ष से “डॉ. गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान” भी शुरू किया जा रहा है।
इस मौके पर सम्मान स्वरूप रुपए ग्यारह हजार (11,000/ ) की नगद राशि के साथ शॉल, मानपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा। गढ़वाली भाषा और लोकसाहित्य में योगदान हेतु इस वर्ष का “डॉ. गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान”, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. नन्दकिशोर ढौंडियाल अरुण जी को 19 दिसम्बर 2018 नगरपालिका सभागार श्रीनगर गढ़वाल में दिया जाएगा। यह कार्यक्रम आखर समिति के अध्यक्ष संदीप रावत के संयोजन में हो रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हे.न.ब.गढ़वाल विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, प्रसिद्ध इतिहासकार व लेखक डॉ. शिव प्रसाद नैथानी जी होंगे। अतिथि वक्ता के रूप में लोक संस्कृति विशेषज्ञ व आकाशवाणी की पूर्व संगीत निदेशिका डॉ. माधुरी बड़थ्वाल, डॉ. वीरेन्द्र बर्त्वाल व डॉ. अरुण खुगसाल इस समारोह में शिरकत करेंगे।