श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में शनिवार को उत्तराखंड के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पवार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रधानाचार्य पंवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं उत्तराखंड के गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर क्षेत्राओं ने उत्तराखंड के लोकनृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुति पेश की. लोकगीत की प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. लोक गायिका श्रीमती लता तिवारी सुवा रे सुवा गीत की प्रस्तुति दी.
निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया. कविता पाठ में विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सरिता उनियाल एवं लता तिवारी ने गढ़वाली एवं कुमाऊनी गीतों की.
विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने मांगल गीत की प्रस्तुति. मुख्य अतिथि विमल बहुगुणा ने छात्राओं को अपनी लोक संस्कृति संवर्धन के लिए पहल करने के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया. छात्राओं ने गढ़वाली भजन प्रतियोगिता में मंडवे की रोटी, भांग की चटनी, कफली, पकोड़ी, कंडाली का साग आदि बनाये. अंत में छात्राओं को विद्यालय की ओर से स्वनिर्मित रोट, मिष्ठान के रूप में वितरित किये गए.
गढ़वाली व्यंजन मीना गैरोला, पवन बिष्ट, सुशीला लिंगवाल के निर्देशन में एवं लोकनृत्य लता तिवारी के निर्देशन में किया गया. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सरिता उनियाल एवं कुमारी सोनिका द्वारा किया गया. अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमनलता पवार ने सभी का आभार व्यक्त किया.


