पौड़ी: राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में आज जिला समन्वयक पौड़ी देवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 29 व 30 जनवरी 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में आयोजित होनी वाली प्रतियोगिता हेतु समितियों के माध्यम से कार्य विभाजन किया गया। प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 विकासखंडों के 282 चयनित छात्र-छात्रायें नवाचार पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। इन सभी छात्र छात्राओं को प्रोजेक्ट निर्माण हेतु दस हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई है।
प्रथम दिवस 29 जनवरी को एकेश्वर, जयहरीखाल, कल्जीखाल, खिर्सू, कोट, पावौ, पौड़ी व पोखडा के बाल वैज्ञानिक अपने माडल के साथ उपस्थित रहेगे। जबकि 30 जनवरी को वीरोंखाल, दुगड्डा, द्धारीखाल, नैनीडांडा, रिखणीखाल, थलीसैंण व यमकेश्वर के बाल वैज्ञानिक उपस्थित रहेगें।
बैठक में महेंद्र रौथाण (जिला प्रोगामर), मनोज बिष्ट (समन्वयक वित्त), जयदीप रावत,भवान सिंह नेगी, रघुराज चौहान, सग्राम सिंह नेगी, बलराज गुंसाई, बिजेन्द्र बिष्ट,लक्ष्मण सिंह रावत, अनुप रावत, अनुप बडथ्वाल, संतोष पोखरियाल, भगवती प्रसाद गौड़, सुरेश पंवार, सुबोध कुकरेती, विक्रम सिंह रावत, शैलेंद्र असवाल, मेहरबान भण्डारी, शंकर मणी कैन्थौला, अनिता रावत, महेंश गिरि आदि शिक्षक उपस्थित रहें।