Government College Devprayag

देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी नें ध्वजारोहण के साथ की। राष्ट्रगान के बाद महाविद्यालय परिवार ने शौर्य दीवार पर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की ।इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा का संदेश महाविद्यालय की समारोहक डॉ सृजना राणा द्वारा पढ़कर सुनाया गया।इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी नें संविधान की प्रस्तावना की शपथ महाविद्यालय परिवार को दिलायी ।

इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ आदिल क़ुरैशी नें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की रावी नदी के तट पर 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज्य का जो संकल्प कॉंग्रेस अधिवेशन में लिया गया उस ऐतिहासिक दिन को याद करने के लिए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है ।साथ ही उन्होंने संविधान निर्माण की रूपरेखा पर अपने विचार व्यक्त किए ।

प्रोग्राम के अंत में प्राचार्य प्रों प्रीति कुमारी नें सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश के लिए समर्पित भाव से एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने बताया की यह दिन उन महापुरुषों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलवाने के बाद भी एक सशक्त और समृद्ध गणराज्य बनाने की राह में काम किया।

प्रोग्राम के समापन में श्रम दान किया गया ।इस अवसर पर पर सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।