पौड़ी गढ़वाल : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पौड़ी जनपद में ‘‘घौर की पछयाण-नौनी कु नौ‘‘ अर्थात घर की पहचान बेटी का नाम से योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रथम चरण में जनपद के 15 ब्लाकों के एक न्याय पंचायत के प्रत्येक घर का नाम घर की बेटी के नाम पर रखा जा रहा है। इस अभियान को ‘‘घौर की पछयाण-नौनी कु नौ” अर्थात घर की पहचान बेटी का नाम से स्लोगन दिया गया है। यह पहल लोगों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हो रही है, और सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले रहे हैं। सभी गाँवों के लोगों को लड़कियों के नाम वाली पट्टियाँ प्रदान की जा रही हैं। ‘‘घौर की पछयाण-नौनी कु नौ” पहल का मूल उद्देश्य बालिकाओं के लिए समान अधिकार बनाने और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने तथा एक बालिका के प्रति सामाजिक मानसिकता और भेदभावपूर्ण मानसिकता को बदलने के लिए एक अभियान चलाना है। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के खिर्सू विकासखण्ड की ग्रामसभा बुदेसु में बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा ‘‘घौर की पछयाण-नौनी कु नौ‘‘ अर्थात घर की पहचान बालिका का नाम योजना आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खिर्सू ब्लाक के बुदेशु में जिला प्रशासन के तत्वाधान में महिला सशक्ति एवं बाल विकास विभाग पौड़ी की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत ‘‘घौर की पछयाण नौनी कु नौ’’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर, घरों में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाये।