पौड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय दीवानी न्यायालय परिसर पौड़ी में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज अजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में सभी हित धारकों के कर्तव्यों को याद दिलाते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली के आग्रह पर जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता विनोद चमोली, विनोद कुमार, कुसुम नेगी, महेश बलूनी एवं पराविधिक स्वयंसेवी दीपक रावत, अमित देवी, पुष्पेंद्र राणा, जगमोहन डांगी, विनोद चौहान तथा राजकीय इंटर कॉलेज केश्वर में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा आम जनमानस तथा छात्र-छात्राओं को अनुकरणीय कानूनी सेवा देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता केपी बमराडा, विनोद चमोली, महेश बलूनी ने निःशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। वही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली द्वारा नालशा एवं सालसा द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिक सेवा से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की भी मौजूदगी रही