श्रीनगर गढ़वाल : हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद की बच्छणस्यूं पट्टी के राजकीय इंटर कॉलेज बरसूड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में अभिलाषी छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर, टोपियां, जूते आदि वितरित किए गये। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अजय चौधरी ने स्वाध्याय के महत्व को स्पष्ट करते हुए बच्चों से एकलव्य की भांति अपने अध्ययन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहने को कहा।

डा०प्रकाश चमोली ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि मेधावी छात्र छात्राओं को पढाई लिखाई हेतु प्रेरित करने के लिए संस्था द्वारा हर प्रकार से प्रोत्साहित किया जाएगा। नीरज नैथानी ने इंटरनेट, मोबाइल,  कम्प्यूटर आदि आधुनिक तकनीकी उपकरणों का सदुपयोग करते हुए विद्यार्जन की नवीन तकनीकी को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। भास्कर चमोली, कृष्णा नंद मैठाणी, राजीव बिश्नोई (राम ज्वैलर्स) आदि के सहयोग से यह कार्य विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

राजकीय इंटर कॉलेज बरसूड़ी में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा, अनिल नौटियाल, संतोष नेगी, शीषपाल रावत, श्रीमती सुमन कठैत तथा राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में प्रधानाचार्य डा० सुभाष पांडेय आदि  ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल द्वारा बच्चों को बिस्कुट, चाकलेट आदि खाद्य पदार्थों का वितरण भी किया गया। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दुर्गम क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के चयनित छात्रों को इस प्रकार की सहायता प्रदान करने का कार्य किया जाता है।