श्रीनगर: स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा रविवार को स्थानीय अलकनंदा घाट पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
इस दौरान स्वयंसेवियों ने घाट पर उपस्थित आम नागरिकों से जन संवाद किया एवं जनजागुरुकता कर गंगा के महत्व को स्थानीय नदी, जल स्रोतों की स्वच्छता के संदर्भ में समझाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता उनियाल के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने घाट पर प्लास्टिक, बोतल, कूड़ा करकट आदि एकत्रित किया एवं उसका निस्तारण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता उनियाल ने स्वयं सेवायों को स्थानीय जल स्रोतों की स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।