पौड़ी : स्वामी विवेकानंद जयंती “युवा दिवस” पर पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम सुराल गांव के शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में युवा संगठन समिति घण्डियाल द्वारा युवाओं के लिए मैराथन दौड़, कबड्डी, फुटवाल आदि खेलो का आयोजन करता आया है। इस बार संगठन के अधिकतर युवा रोजगार के लिए क्षेत्र से पलायन कर गए। जिस कारण महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान, बेटा बेटी एक सम्मान की तर्ज पर विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम डांगी की महिला मंगल दल ने शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में 12 जनवरी से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने की पहल की है।

महिला मंगल दल अध्यक्ष नीतू लिंगवाल ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रतियोगिता में कितने टीमें प्रतिभाग करेगी यह तो कल आयोजन स्थल पर पता चलेगा, लेकिन जिस प्रकार इन दिनों सोशल मीडिया पर ग्रामीण क्षेत्र महिलाए सीढ़ी नमूना खेतों में चौके छक्के मार रही हैं, उस से लगता है कि महिलाए भी किसी से कम नहीं हैं। उन्हे केवल अवसर मिलना चाहिए, हमारे क्षेत्र की महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओ को देखकर उम्मीद की जा रही है कि हमारा यह प्रयास बहुत सार्थक होगा।

उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट आयोजन से क्षेत्र की महिला क्रिकेटर बहुत उत्साहित हैं। हमने महिलाओं की भी क्रिकेट में बराबर की भागीदारी करने एक पहल की है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी ने इसे सहारनीय पहल बताते हुए प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार देने की घोषणा की है। वहीँ उप विजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कार जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल की ओर से दिए जाने की घोषणा की गई है।  इसके अलावा इस आयोजन में शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन सिंह पटवाल, कर्नल आनंद मोहन थपलियाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी आरपी नैथानी, डांगी गांव की ही दिल्ली में  रहने वाली समाज सेविका लक्ष्मी चौहान, क्षेत्र के समाजसेवी अशोक रावत, ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी का विशेष सहयोग हमको मिल रहा है।

प्रतियोगिता में महिलाओं का हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी समर्थ नारी समर्थ भारत एवं राष्ट्रीय सह संयोजिका कुसुम चमोली एवं यशोदा नेगी, समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद नगर पालिका परिषद पौड़ी संयुक्त रूप से मुख्यातिथि होंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याणी सम्मान से सम्मानित क्षेत्र की सुप्रसिद्ध दाई माता माहेश्वरी देवी होगी। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया और खेल सामग्री भी आयोजक समिति की तरफ से व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी