18th Statistics Day at Devprayag College

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज अट्ठारहवें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आॅनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में इस वर्ष की थीम “निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग” पर अर्थ शास्त्र विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश नेगी ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि डेटा के उपयोग से पूर्व अपनी रणनीति तय करें। प्रमुख क्षेत्रों तथा लक्षित डेटा की पहचान करें, डेटा एकत्र करें।डेटा का विश्लेषण करें और रुझान जानकारी निर्धारित करें जो आपकी रणनीति में सहायता कर सकती है।

तत्पश्चात् अर्थ शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डाॅ.यतिन काला ने कहा कि डेटा के विषय में निर्णय लेते समय पूर्वाग्रहों से बचें तथा अपने निष्कर्ष आम जनमानस के सामने प्रस्तुत करें। गोष्ठी में महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रियंका सिंह, कर्मचारी शौकीन सिंह सजवाण, विक्रम पोखरियाल, दिनेश बलोनी, संदीप नेगी, सूरज रावत, टीकाराम चमोली तथा छात्र छात्राएं नवीन, पलक नेगी, पल्लवी भट्ट, मानसी भट्ट, शिवानी सजवाण, शालिनी राणा आदि शामिल हुए।