श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली वार्ड नं 1 में निकासी ठीक ढंग से न होने से लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग मातृ सदन के समीप से गुजरने वाले गंदे नाले में विगत दो दिनों से हुई बरसात के कारण उषा चौधरी तथा गंगा सिंह रावत के मकान के पास नाले का पानी बाहर आने से वहां रहने वाले लगभग बीस परिवारों के साथ साथ आम जनमानस को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

लोगों का कहना है कि नाले की गंदगी के साथ साथ अस्पताल की गंदगी (सिरिंज,टैस्ट टव्यूब आदि संक्रमण के अवशेष) भी पानी के स्थ घरों में देखने को मिल रही है। इस गंदगी को अपने घर में घुसने के बचाने के लिए वहां रहने वाले विकास मलासी, आशुतोष पोखरियाल,यशपाल नेगी,तेज सिंह नेगी आदि स्थानीय लोग सफाई में जुटे रहे।

इस संदर्भ में पूर्व सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सजंय संजय फौजी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा नगर आयुक्त को इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि श्रीकोट स्टेडियम के ऊपर बने रास्ते में 10-12 घरों का पानी दिन रात इकट्ठा हो रहा है। जिसका पानी स्टेडियम में भी घुस रहा है। साथ ही नाले में पानी होने से गंदगी फैल रही है,जिससे बिमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में दो बार पहले भी नगर आयुक्त से पत्राचार किया गया था किन्तु आज तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होने नगर आयुक्त से उक्त नाले का शीघ्र निरीक्षण करवा कर लोगों को इस समस्या से निदान दिलाने की मांग की है।