पौड़ी जनपद के विभिन्न विकासखंडों के स्कूलों में आज हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। विकासखंड कल्जीखाल में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज पुरिया डांग में भी आज प्रवेशोत्स्व कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज पुरिया डांग में मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनन्द भारद्वाज की मौजूदगी में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित व नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी के अलावा प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुनियाल एवं विद्यालय संस्थापक पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें गुरुजनों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर अपने भविष्य को किस तरह से संवार सकते है इसको लेकर भी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने छात्राओं को बताया की पौड़ी जनपद से निकले देश के राजनैतिक एवं बौरोक्रेसी में अहम योगदान देने वाले भी सभी सरकारी स्कूलों से ही पढ़े हैं। उन्होंने सभी प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को स्वयं मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक अभिभावकों की जमकर सहारना की।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय संस्थापक सुरेन्द्र सिंह नेगी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत नैथाना महाकांत नैथानी, ग्राम प्रधान एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष मदन सिंह रावत, पूर्व पीटीए अध्यक्ष ग्राम प्रधान अशोक रावत, एसएमसी अध्यक्ष जसवीर रावत, समाजसेवी एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष जगमोहन डांगी, संकुल समन्वयक प्रेम प्रकाश कुकरेती, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद नैथानी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बालम सिंह राणा ने किया।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
जीआईसी खोलाचौरी और जीआईसी खिर्सू में भी धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव
राइंका खोलाचौरी में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। अतिथियों ने कक्षा 9 में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का बैच अलंकरण कर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि प्रमिला नेगी और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान खोला अनीता रावत ने संस्था टच योर सोल के माध्यम से प्राप्त स्वेटर और टॉनिक छात्र छात्राओं को वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख प्रमिला नेगी, विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान खोला अनीता रावत ने शिरकत की।
राजकीय इंटर कालेज खिर्सू में काफी उत्साह के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। यहां राप्रावि खिर्सू के साथ ही दोनों विद्यालयों का प्रवेशोत्सव संयुक्त रुप से आयोजित हुआ। इस सब के बीच कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीएस रावत भी नव प्रवेशित बच्चों के बीच पहुंचे। कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर तीन, कक्षा छह में 14 तथा कक्षा सात में दो बच्चों ने प्रवेश लिया जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अपर शिक्षा निदेशक बीएस रावत ने मौजूद जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही गुणात्मक शिक्षा तथा सरकारी सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
श्रीनगर एवं आसपास के स्कूलों में भी धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव
खिर्सू ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं में राजकीय बालक बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास श्रीनगर, नंदन नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर, नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री द्वारा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सास्कारिक शिक्षा दी जाती है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने विद्यालयों के शिक्षक से तन मन से बच्चों के सर्वागीण विकास में अपना सहयोग देने की बात कही। उप शिक्षा अधिकारी पीएल भारती ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा रखते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. विनीत पोस्ती ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन बच्चों को विभिन्न अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर नवप्रवेशित बच्चों का कापी और पैन देकर स्वागत किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चन्द्र गायत्री, विनोद मैठानी, जीजीआईसी श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा, पीटीए के अध्यक्ष, रघुवीर प्रसाद, मुकेश बहुगुणा, इन्द्रमोहन नैथानी, लक्ष्मी रॉय, मुकेश काला, गजेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे। मंच का संचालन सरिता उनियाल ने किया।