satpuli-hospital-strike

सतपुली: उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में चिकित्सकों की नियुक्ति सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर क्षेत्रीय जनता का धरना प्रदर्शन जारी है। पिछले पांच दिनों से पैथोलॉजी लैब, एक्स रे, अल्ट्रसाउंड मशीन, 108 सेवा व अन्य सुविधाओं के लिए नयारघाटी विकास समिति द्वारा चल रहे क्रमिक अनशन को आज क्षेत्रीय जनता का साथ मिला. गुरूवार को क्षेत्रीय जनता ने मुख्य बाजार सतपुली में रैली निकालकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। रैली के दौरान अस्पताल की मांगों को लेकर नारे लगाए गए। धरना स्थल पर पांचवे दिन श्रीमती जयश्री देवी ग्राम प्रधान चमासू,  श्रीमती आरती देवी,  लीला देवी, कलावती देवी अनशन पर बैठे। अनशनकारियों ने अस्पताल में हो रही असुविधाओं की अवहेलना करने पर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता की मांगों एवं जनहितों की सुविधाओं की सुनवाई नही कर रही है। यदि सतपुली चिकित्सालय की मांगों को पूरा नही किया जाता है तो यह आंदोलन उग्र आंदोलन में परिवर्तित हो जायेगा। अनशन स्थल व रैली में गायत्री देवी, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी,  महिपाल सिंह, प्रताप सिंह, मनोहर लाल पहाड़ी, डबल मियां,  मनीष खुगशाल स्वतंत्र, रणधीर सिंह, विकास रावत, सर्वेन्द्र, रविन्द्र सिंह,  प्रेम सिंह रावत,  हरि सिंह, सतेश्वरी देवी, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र नेगी, अरविन्द रावत  आदि मौजूद रहे।