पौड़ी : स्वामी विवेकानंद जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब साकनी बड़ी की महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। वहीँ डांगी गांव की टीम उपविजेता रही।
विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम सुराल गांव के शहीद सैनिक मनीष पटवाल की स्मृति में क्षेत्र के महिला मंगल दल द्वारा शुक्रवार को ग्राम डांगी में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला मंगल दल अध्यक्ष नीतू लिंगवाल ने बताया प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमे ग्राम डांगी की टीम ने सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जबकि पहला मैच ग्राम थापला और ग्राम साकनी बड़ी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमे साकनी बड़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के उतरी थापला की टीम निर्धारित 6 ओवरों में मात्र 30 रन ही बना सकी। जवाब में साकनी बड़ी की टीम आसानी से 31 रन बनाकर जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच गई।
फाइनल मैच ग्राम डांगी और ग्राम साकनी बड़ी के बीच खेला गया। जिसमे डांगी गांव की टीम पहले खेलते हुए मात्र 28 रन पर ही सिमट गई। वहीँ साकनी बड़ी की टीम मात्र तीन ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर इस प्रतियोगिता की विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में साकनी बड़ी की अंजली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज काजल बनी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी गणेश नेगी ने प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार के रूप में 2100 रुपये की नगद धनराशि भेंट की। जबकि उप विजेता टीम को जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल की ओर से द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 1100 रुपये दिये गए। आयोजन में शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन सिंह पटवाल, कर्नल आनंद मोहन थपलियाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, समाजसेवी आर पी नैथानी, प्रमुख प्रतिनिधि कल्जीखाल अशोक रावत, समाजसेविका लक्ष्मी चैहान, ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी का विशेष सहयोग रहा।
महिलाओं का मैच देखने के लिए ग्रामीण महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। आयोजक महिला मंगल दल अध्यक्ष नीतू लिंगवाल ने बताया कि हमारा यह प्रयास बहुत सार्थक होगा। इस क्रिकेट आयोजन से क्षेत्र की महिला क्रिकेटर बहुत उत्साहित दिखी। उन्होंने बताया कि हमने महिलाओं की भी क्रिकेट में बराबर की भागीदारी करने एक पहल की जिसकी सहारनीय पहल बताते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री गणेश नेगी ने प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद 2100 धनराशि प्रथम पुरुस्कार दिया की वही उप विजेता टीम को दिर्तीय पुरुस्कार 1100 जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट श्री संजय डबराल की ओर से दिया गया इसके अलावा इस आयोजन में शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन सिंह पटवाल कर्नल आनंद मोहन थपलियाल,ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी,क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी आर पी नैथानी,प्रमुख प्रतिनिधि कल्जीखाल अशोक रावत डांगी गांव की ही दिल्ली में समाजसेविका लक्ष्मी चौहान ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता महिलाओं की हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के तौर कल्याणी सम्मान से सम्मानित क्षेत्र की सुप्रसिद्ध दाई माता माहेश्वरी देवी रही। प्रतियोगिता में कोई प्रवेश शुल्क नहीं रखा। इसके बाद तीनों टीमों के बीच एक सदभावना मैच रखा गया। जिसमे साकनी बड़ी ने पहले खेलते हुए 80 रन बनाए। जवाब में डांगी की टीम 8 ओवर 5 विकेट खोकर मात्र 45 रन ही बना सकी। इस तरह से सदभावना मैच भी साकनी के नाम ही रहा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी, ग्राम प्रधान घंडियाल पूजा देवी, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह, समाजिक कार्यकर्ता सुनील रावत, संतोष रावत, देवेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे। मैच में कमेंइंट्री सुरजीत पंवार ने की। वहीं प्रतियोगिता में नन्हें नन्हें ढोल वादक हिमाशू विनीत की प्रस्तुति भी देखने को मिली।
रिपोर्ट जगमोहन डांगी