पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बैटमिन्टन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पौड़ी के शौर्य पन्त तथा पीहू नेगी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गोल्ड मेडल अपने अपने नाम किये। शौर्य पन्त बालक वर्ग (अंडर-15) के एकल मुकाबले में पौड़ी जिले के लिए बैटमिन्टन में पहला गोल्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हैं। शौर्य ने सक्षम भट्ट को अंडर 15 बालक वर्ग में हराकर पौड़ी जिले ने पहली बार गोल्ड जीता।
रुद्रपुर में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बैटमिन्टन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पौड़ी की पीहू नेगी व एन्जल पुरेरा की जोड़ी ने अल्मोड़ा की गायत्री व शताक्क्षी को फाइनल में पराजित कर डबल्स की चैम्पियनशिप पर कब्जा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पीहू नेगी ने अण्डर 10 व अण्डर 13 की एकल प्रतियोगिता में ब्रान्ज मैडल हासिल किया। बालक वर्ग में अण्डर 15 की प्रतियोगिता में पौड़ी के शौर्य पन्त ने स्पोर्टस कालेज देहरादून के सक्षम भट्ट को फाइनल में 21-9 व 21 -12 से हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
इसके अलावा डबल्स प्रतियोगिता में भी शौर्य पन्त व धनवंतरी की जोड़ी ने स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के ही अर्चित व शिवांग कार्की की जोड़ी को फाइनल में 17-21, 21-16 व 21-18 के अंतर से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। इस प्रकार शौर्य पन्त पौड़ी जिले के लिए बालक वर्ग में पहला गोल्ड मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पौड़ी के ही अर्चित धनाई ने अण्डर 15 वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अक्षत नेगी, मोहित लिंगवाल, तरुण पंत, सृष्टि डोभाल, आदित्य रावत ने बेहतर प्रदर्शन कर अंतिम 16 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनाया।
बैटमिन्टन एसोसिएशन पौड़ी के सचिव डा0 जगदीश नेगी ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं बैंगलोर में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली हैं।