देहरादून: मंगलवार को उत्तराखण्ड के रुड़की कलियर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार हरिद्वार जनपद के अंतर्गत रुड़की के इनायतपुर गांव में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सवारियों से भरी बस में आग लग गई। बस में आग लगने से कई यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 सवारी मौजूद थे।
सूचना के मुताबिक हरिद्वार स्थित एल्प्स कम्पनी की बस रोज कर्मचारियों को लेकर आती है। मंगलवार सुबह भी कलियर क्षेत्र से बस कर्मचारियों को लेने आई थी। बस जब कर्मचारियों को लेकर इनायतपुर से सिडकुल की तरफ जा रही थी। इसी बीच जैसे ही बस हद्दिवाला के पास पहुंची तो सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाईन का तार बस से लग गया। हाईटेंश लाईन के तार लगने से बस में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग समझ ही नहीं पाए कि ये क्या हो रहा है। बस में सवार लोगों को इतना मौका भी नही मिला कि वह अपनी जान बचाने के लिए भाग पाएं। बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए। घटनास्थल पर आस-पास गांव के लोग पहुंचे। कहा जा रहा है कि बस में करीब 50 मुसाफिर सवार थे। बस में आग लगने से आधा दर्जन यात्री झुलस गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।