पर्वतीय क्षेत्रों में व्यवासायिक टैक्सी वाहनों का 27 सितंबर से चक्का जाम
देहरादून: उत्तराखण्ड में एक बार फिर टैक्सी यूनियनों ने हड़ताल का मन बना लिया है। पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ ने गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में गुरूवार 27 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम करने का ऐलान किया है। महासंघ ने कहा है कि सभी व्यवसायी वाहनों के कागजात संबंधित परिवहन कार्यालयों में जमा कर वाहनों कर दिए जायेंगे। तथा वाहनों को अपने गैरेज या घर पर खड़ा कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि स्पीड गवर्नर एवं अन्य मांगों का निस्तारण न होने के चलते यह निर्णय लिया गया है।
पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष राकेश बर्त्वाल एवं सचिव महावीर बहुगुणा ने कहा कि शासन प्रशासन के साथ कई बार की वार्ता के बावजूद उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है। स्पीड गर्वनर की बाध्यता समाप्त करने सहित चालानों का जुर्माना बढ़ाने एवं एक ही अपराध के लिए कई तरह के दंड का प्रावधान किए जाने के विरोध में महासंघ की बैठक में वाहन स्वामियों ने आगामी 27 सितंबर से वाहनों का संचालन न करने का निर्णय लिया है। कहा इसके विरोध में गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के समस्त व्यावसायिक परिवहन व्यावसायी अपने वाहनों के संपूर्ण कागजात परिवाहन कार्यालयों में जमा कर देंगे एवं वाहनों को अपने गैरेज या घर पर खड़ा कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो महासंघ उग्र आंदोलन करने को भी विवश होगा।
गोपेशवर
सीमांत जीप टैक्सी वैलफेयर एसोसिएशन ने गुरूवार से अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किए जाने का ऐलान किया है।एसोसिएशन के अध्यक्ष धम्रेद्र सिंह कुंवर, सचिव पप्पू राणा, कोषाध्यक्ष संदीप गुसांई, उपाध्यक्ष विनीत असवाल आदि ने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के वाहन चालकों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि सरकार द्वारा अनियमित अधिभार सौंपा जा रहा है। इस कारण वाहन स्वामियों की आजीविका पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने कहा कि सभी व्यवसायी वाहनों के दस्तावेज परिवहन विभाग कर्णप्रयाग में जमा किए जाएंगे।
पौड़ी
पुराने वाहनों में गति नियंत्रक यंत्र लगाने को लेकर टैक्सी-मैक्सी यूनियनें एक बार फिर लामबंद हो रही हैं। यूनियनों का कहना है कि यदि इस बाबत कोई सटीक कदम नहीं उठाया जाता है तो 27 सितंबर से चालक अपने वाहनों के कागजों को परिवहन विभाग के पास जमा करवा देंगे। पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के आह्वान पर यह काम किया जाएगा। यूनियन से जुड़े कोतवाल सिंह, गणेश प्रसाद, महावीर , राकेश नेगी, महेंद्र भंड़ारी, अरविन्द और राजेंद्र सिंह आदि ने इस बाबत डीएम को भी एक ज्ञापन सौंपा है।
पोखरी
वाहनों मे गति नियंत्रक की अनिवार्यता को समाप्त नही किए जाने के विरोध मे पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ के आह्वान पर नागपुर टैक्सी यूनियन भी गुरूवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर रहेगा। यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने बताया कि गुरूवार से सभी वाहन चालक अपने वाहनों के कागजात आरटीओ कार्यालय मे जमा करवा देंगे और जब तक उनकी मांगें नही मानी जाती तब तक उनके वाहनों के पहिए जाम रहेंगे।