कल्जीखाल: विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम फल्दा में 20 अक्टूबर से आयोजित तीन दिवसीय मां बाला सुंदरी नूतन मूर्ति की अचल यज्ञपूर्णा आहूति प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं विशाल भंडारे मे आज तीसरा दिन समस्त डबराल बंधुओं के अलावा गांव के ग्रामवासी प्रवासियों ने जय मां बाला सुंदरी के जय कारो के साथ कुल देवी मां बाला सुंदरी की पूजा अर्चना की और अशीर्बाद लिया।

मां बाला सुंदरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 8 स्थानीय महिला कीर्तन मंडलियों ने भी प्रतिभाग किया। जिनको आयोजक मंडल ने ढोलक चिमटा भी उपहार स्वरुप भेंट किया। आज अंतिम दिवस पर पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत कोटद्वार की भी मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि डबराल बंधुओं द्वारा मां बाला सुंदरी मंदिर की नव निर्माण कर मंदिर को भव्य स्वरूप देकर नूतन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर अपनी संस्कृति अपनी विरासत को जीवित रखने का एक उदाहरण पेश किया। उन्होंने पहाड़ो में निरंतर हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर की। हालांकि उन्होंने कहा लोग अपने पैतृक घरों का नव निर्माण कर रहे हैं, और लोगों का शादी विवाह एवं देव कार्यों में गांव आना जाना लगा है। यह एक शुभ संकेत भी हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोटद्वार एवं जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल, ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुग्शाल, कल्जीखाल के ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलहाड़ कुलभूषण सिंह, उत्तराखंड सरकार में पूर्व सचिव जगदीश चंद्रा, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख द्वारिका प्रसाद डांडरियाल, कांग्रेस नेता विनोद धनोसी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख बलवंत सिंह नेगी, डीआईजी राकेश नेगी, प्रधान बुंगा पूर्ण सिंह बिष्ट, पवेंदर नयाल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, अजय रावत अजय, ग्राम प्रधान गुठिंडा विनिता चंदोला, ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत, पूर्व प्रधान सैनार प्रेम सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम डबराल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन भट्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की मातृशक्ति, युवा शक्ति मां बाला सुंदरी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में मौजूद रहे।  इस मौके पर डबराल परिवार सहित सन्तोष डबराल, जगत सिंह पटवाल समस्त डबराल बंधुओं एवं कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल मिंटू प्रधान ने ग्राम फल्दा में मां बाला सुन्दरी की नूतन मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आए सभी अतिथिगणों का फूलमालाओं एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया। साथ सभी अंगतुको को मां बाला सुंदरी की सुंदर प्रतिमा स्मृति के रूप में भेंट की।