Bishan Singh Bedi passes away

Bishan Singh Bedi passed away: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का आज लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। 77 वर्षीय बेदी पिछले दो साल से बीमार थे। दिग्गज स्पिनर बेदी ने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट खेलते हुए 266 विकेट लिए।

बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपने अकेले के दम पर भारत को कई मैच जिताए। बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक की मशहूर स्पिन चौकड़ी इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन का हिस्सा थे। इस स्पिन चौकड़ी ने मिलकर भारत के लिए कुल 231 टेस्ट खेले और 853 विकेट हासिल किए।

बेदी ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले। जिनमे 28.71 की शानदार औसत के साथ 266 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल हासिल किया। 1977 में इस दिग्गज स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बेदी के नेतृत्व में ही भारत ने 1976 में उस समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में जाकर टेस्ट सीरीज में हराया।

उन्होंने घरेलू सर्किट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपना लोहा मनवाया। बेदी ने दिल्ली को 1978-79 और 1979-80 में पहले दो रणजी ट्रॉफी खिताब भी दिलाए। उनके रहते टीम दो बार उपविजेता भी रही। संयोग से, टीम ने उनकी अगुवाई में पांच साल के अंतराल में चार फाइनल खेले।

भारतीय दिग्गज के निधन पर कई क्रिकेट दिग्गजों से लेकर तमाम लोगों ने श्रद्धांजली ज़ाहिर की है।