श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के गणेश बाजार में सोमवार रात में एक दुखद हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे गणेश बाजार स्थित टी-स्टाल के मालिक बचन सिंह मेवाड़ का बेटा में कुलदीप सिंह मेवाड़ (42 वर्ष) अपने टी स्टॉल से घर जा रहा था। इसी दौरान कुलदीप मेवाड़ को एक अज्ञात स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी।

जिसके चलते कुलदीप को सिर आदि में गंभीर चोट आ गयी। जिसके घायल कुलदीप को उपचार हेतु तत्काल संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेस अस्पताल श्रीकोट रेफर कर दिया। बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार के दौरान कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली श्रीनगर ने परिजनों की तहरीर के अधार पर अज्ञात स्कूटी चालक के विरूद्व कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। कुलदीप की अचानक मृत्यु पर नगर के व्यापारियों में गहरा शोक व्यक्त किया।