बस

उत्‍तराखण्ड में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार चंबा-उत्तरकाशी हाइवे पर गुरुवार सुबह-सुबह उत्तराखण्ड रोड़वेज की एक बस 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा चम्बा उत्तरकाशी  मोटरमार्ग के किरगनी के पास हुआ। स्‍थानीय प्रशासन और पुलिसकर्मी घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक बस में कुल 25 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चम्बा उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।बस

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यकता होने पर घायलों को एम्स लाने के लिए चम्बा में हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं। मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये व गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहत और बचाव कार्य के लिए चौकी कांडीखाल और थाना चम्बा की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच चुकी है। थाना टिहरी, फायर स्टेशन टिहरी और पुलिस लाइन चम्बा की आपदा टीम व जिलाधिकारी , एसडीएम  आपदा खोज बचाव टीम मौके पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड के ही पौड़ी जिले में भी एक भीषण बस हादसा हुआ था जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी।