युवा

उत्तराखण्ड के दो युवा शेर आयुष बडोनी और अनुज रावत इन दिनों भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं। उत्तराखण्ड मूल के अनुज रावत इस अंडर19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और विकेटकीपर के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। जबकि आयुष बडोनी एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं। अंडर 19  क्रिकेट टीम यहाँ 2 चार दिवसीय यूथ टेस्ट मैच तथा 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने गयी है।

17 जुलाई से शुरु हुए पहले यूथ टेस्ट मैच मे इंडिया की तरफ से उत्तराखण्ड के दो होनहार युवाओं ने शानदार खेल दिखाकर विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखेर दिया है। आयुष बडोनी ने पहले गेंदबाजी मे कमाल दिखाते हुए 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी और उसके बाद बल्लेबाजी मे अपने हाथ दिखाए। आयुष ने कुल मिलाकर 19 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 185 रनों की आतिशी पारी खेली और पलही पारी मे भारत का स्कोर 589 रनों तक पहुंचा दिया। हालाँकि ज्यादातर मीडिया ने यहाँ सचिन तेंदुकर के सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर को ही तबज्जो दी है। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर इस मैच मे 11 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए थे।

आयुष मध्यक्रम मे बल्लेबाजी के साथ साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। आयुष बडोनी भविष्य मे टीम इण्डिया के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के सिलोर गांव के आयुष बडोनी दिल्ली से अंडर 16 एवं अंडर 19 क्रिकेट खेलते हैं।

आयुष के आलावा पहाड़ का दूसरा युवा शेर अनुज रावत है जो कि वर्तमान मे अंडर 19 टीम के कप्तान हैं अनुज कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी के फैन है और धोनी की ही तरह विकटों के पीछे हमेशा एक्टिव रहते हैं. इसके आलावा अनुज सलामी बल्लेबाज  और कप्तान की भूमिका भी निभाते हैं। इस मैच मे अनुज रावत ने भी पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 63 रनों की पारी खेली। अभी मैच जारी है।

इससे पहले उत्तरखण्ड मूल के महेंद्र सिह धोनी, मनीष पाण्डेय, उन्मुक्त चंद, ऋषभ पन्त और पिछली अंडर 19  टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी जैसे स्टार प्लेयर क्रिकेट की दुनिया में उत्तराखंड और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।