उत्तरकाशी: शनिवार को उत्तरकाशी जिले के भकड़ा गांव में 12 साल की मासूम बच्ची का घर से अपहरण के बाद रेप और हत्या के सनसनीखेज मामले में नया खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि शुरुआत में पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के मामले में शक के आधार पर 4 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया था। परन्तु मंगलवार को डीएम आशीष चौहान की मौजूदगी में डीआईजी अजय रौतेला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आख़िरकार तीन दिन की गहमा-गहमी के बाद पुलिस ने भकड़ा गांव की 12 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या किये जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। मासूम बच्ची का रेप के बाद हत्या करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि पड़ोसी जनपद टिहरी के प्रतापनगर के दीन गाँव निवासी मुकेश लाल उर्फ बंटी पुत्र पवन निकला है जो हिटाणु में लंबे समय से खच्चर चलाने का काम करता था। आरोपति ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद टिहरी जेल भेज दिया है।
स्थानीय अभिसूचना इकाई के कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में घटना का खुलासा करते हुये डीआईजी अजय रौतेला ने कहा कि गत 18 अगस्त को राजस्व क्षेत्र में एक बालिका के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस बारे में बालिका के परिजन की तहरीर पर राजस्व पुलिस चैकी हिटाणु में धारा 302, 376, 363 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक हरिश चंद्र अमवाल ने विवेचना कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमाटर्म की कार्यवाही पूर्ण की गई।
सोमवार को आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार पीड़िता की बहन ने अपने बयान में कहा है कि मुख्य आरोपी मुकेश जो गांव में ही खच्चर चलाने का काम करता है, उसे धमकाता रहता था और उसने पीडिता की बहन को उठा ले जाने की धमकी भी दी थी। धमकी भरे फोन के बाद वह अपने ननिहाल चली गई थी। लड़की में आगे बताया कि आरोपी ने तैश में आकर उसकी छोटी बहन को घर से उठाकर ले गया और अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद जान से मार दिया।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि खच्चर चलाने का काम करने वाले मुकेश उर्फ बंटी पुत्र पवन निवासी दीन गांव थाना लंबगांव टिहरी, का मृतका के घर आना-जाना था और एक-दो बार वो नशे की हालत में देर रात मृतका के घर गया था। इसी आधार पर तफ्तीश शुरू की गई। दो दिन बाद 20 अगस्त को पुलिस ने देवीधार डुंडा से आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकारा कि वो मृतका को जानता था और मृतका और उसकी बड़ी बहन से बात करने का बहाना ढूंढता था। कुछ दिन पहलो वो शराब पीकर मृतका के घर गया और बातचीत की कोशिश की लेकिन उनकी मां जाग गई और उसे भगा दिया। इसके बाद 17 अगस्त की रात वो शराब पीकर मृतका के घर गया और उसे घर से सोते हुये उठाकर ले गया, पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आरोपी पर धारा 302, 376, 363 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साभार यूट्यूब
यह भी पढ़ें:
12 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या की घटना से शर्मसार हुई देवभूमि उत्तरकाशी