Women came out on the streets of Chaubattakhal to get justice for Ankita

सतपुली : अंकिता भंडारी हत्याकांड से उत्तराखंड में जन आक्रोश लगातार जारी है। लोग अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। इसीक्रम में आज चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत तहसील चौबट्टाखाल में अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए महिलाएं सड़कों पर उतरी। महिलाओं ने आंगनबाड़ी संगठन जिलाध्यक्ष पूनम कैंतुरा के नेतृत्व में चौबट्टाखाल बाजार से होते हुए तहसील परिसर तक रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने रैली के माध्यम से आरोपियों को फांसी देने के लिये जमकर नारेबाजी की।

तहसील में तहसीलदार के अनुपस्थित होने पर महिलाओं ने नाराजगी जताते हुये ज्ञापन देने से मना किया। उसके उपरान्त तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर ज्ञापन लिया।

महिलाओं ने सीएम को ज्ञापन भेजते हुए केस की सीबीआई जांच करवाने, वीआईपी गेस्ट का नाम सार्वजनिक करने, केस की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की।

तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि श्रीनगर तहसील में चार्ज होने के कारण से मौके पर देरी से पहुंचे। प्रदर्शन में पोखड़ा, एकेश्वर की आंगनबाड़ी सदस्य, महिला मंगल दल, आशा वर्कर व सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठन से जुड़े ग्रामीण मौजूद रहे ।