World Environment Day celebrated with pomp at Garhwal University BGR Campus Pauri

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी स्थित बीजीआर कैंपस में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीजीआर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बॉटनी डिपार्टमेंट द्वारा पर्यावरण प्रश्नोत्तरी, भाषण, पोस्टर और कविता प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विचारों को रखा गया।

इस मौके पर कैंपस डायरेक्टरर डॉ. प्रभाकर बडोनी द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। एमएससी के विद्यार्थियों द्वारा सीड बॉल बनाये गये। जिनका शुभारम्भ डायरेक्टर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष एमसी भारती, डॉ. सविता बिष्ट, श्री राणा जी, तनुजा रावत, तनिशा, अमन नयाल, आदि मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी