इमारत

नोएडा: दिल्ली- एनसीआर मे हो रही लगातार बारिश के चलते आज नोएडा सेक्टर 121 स्थित गाड़ी चौकण्डी गाँव में एक 3 मंजिला निर्माणधीन इमारत गिर गयी है। घटना नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गढ़ी चौखंडी की है जहाँ लगातार बारिश होने के चलते शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक 3 मंजिला निर्माणधीन इमारत ढह गयी।

घटनास्थल थाना फेज-3 के अंतर्गत आता है. प्राधिकरण द्वारा यह इमारत पहले ही सील की जा चुकी थी। इस वजह से जन-मानस की हानि होने से बच गई। गिरी हुई ईमारत के मलबे को देख कर साफ़ लग रहा है कि इसमें किस घटिया स्तर का मटेरियल लगाया गया है। मात्र 4-4 इंच की दीवारें और उस पर मसाला भी नामात्र का लगा हुआ है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव में दो इमारतें धाह गई थी। जिसमें दबाकर 9 लोगों की जान चली गई थी।