hariyali-teej

ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 कम्युनिटी सेंटर में आरडब्ल्यूए की तरफ से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाली तीज सावन के महीने में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख कार्यक्रम है। शुक्रवार को महिलाओं ने बीटा-1 कम्युनिटी सेंटर में धूमधाम के साथ हरियाली तीज मनाया।hariyali-teej

इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गाने मल्हार, तीज क्वीन कंपटीशन, गेम विद म्यूजिक, म्यूजिक डांस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इस अवसर पर अंजू पुंडीर, मीनाक्षी नागर, मनीषा शर्मा, यशोदा तिवारी, सुषमा त्यागी, मोनिका नागर, कीर्ति सिंगल, सुमन चौधरी, साधना सिन्हा, कविता, रितु  सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।