tala-todkar-chori

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की पॉश हाउसिंग सोसायटी, एनआरआई सिटी में शनिवार रात को चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान चुरा लिया है। घटना के वक्त पीड़ित परिवार सोसायटी में स्थित एक अन्य टावर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पर था। आभूषण की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस बीच चोरों ने दो और फ्लैटों में चोरी करने का प्रयास किया, किन्तु उन्हें वहां कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

सूचना के मुताबिक कासना कोतवाली के अंतर्गत एनआरआई सिटी के टावर नंबर-2 के फ्लैट नंबर-701 में योगेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को उनके घर पर कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था। इसके चलते योगेश व परिवार के अन्य सदस्य सोसायटी में ही दूसरे टावर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पर सोने के लिए चले गए। रात रिश्तेदार के घर बिताने के बाद रविवार सुबह योगेश शर्मा घर पहुंचे तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। यह देखकर उनके होश उड़ गए और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे लगभग 12 लाख रूपये के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान गायब थे। चोरी की सूचना से सोसायटी में हडकंप मच गया।

इसी रात चोरों ने सोसायटी में रहने वाले आशीष मिश्रा के फ्लैट में भी चोरी का प्रयास किया। चोरों ने खिड़की काटकर एक कमरें में प्रवेश, लेकिन कुछ खास सामान नहीं मिला। दूसरे कमरे में परिवार के लोग रहे थे। सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। बेखौफ चोरों ने टावर संख्या-7 में रहने वाले मोहम्मद बारी के फ्लैट में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। मोहम्मद बारी एक निजी कम्पनी में इंजीनियर हैं। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लेगी।